मजदूरों को घर वापसी के समय अनहोनी
औरगांबाद मजदूर जब कोई सुविधा नहीं मिलने के कारण वो घर लौट रहे थे पैदल,ना तो उनके पास टिकट थी, ना उनके पैसे, काफी चलने के बाद वो थक चुके थे, और चलते चलते रात हो गई, मजदूरों ने रात पटरी पर बिताने को सोचा, और थक कर सो गए ,एक ऐसी नींद जिससे वो कभी वापस नहीं आ पाएगें, कुछ यू हुआ हादसा, मजदूरों को लगा होगा कि इस समय हर तरफ बंदी है ट्रेन आ नहीं सकती और हम सभी आराम से सो पाएगें पर नियती को मंजूर था, बीती रात ट्रेन आई और उन्हें रौंद कर चली गई ,और सारे मजदूर मारे गए
लेकिन अगर मजदूर रेल की पटरियो पर नहीं सोते ,तो वो बच जाते, इसलिए कभी भी नियम तोड़ने नहीं चाहिए, बल्कि उनका पालन करना चाहिए !
इनफार्मेशन ब्यूरो !
No comments:
Post a Comment