महाराणा प्रताप भारत के महान योद्धाओ मे से एक थे,
महाराणा प्रताप का कद सात फुट पांच इंच था, महाराणा प्रताप 80kg के भाले, 208 kg के दो तलवार ,और 72 kg
के कवच के साथ युद्ध करते थे ,
• राजपूतो के सिसोदिया गोत्र के थे महाराणा प्रताप
• राजस्थान मे मेवाड़ के शासक थे महाराणा प्रताप
• महाराणा प्रताप का जन्म कुंभलगढ़ किले मे 9मई 1540 को हुआ
• महाराणा प्रताप उदयपुर के संस्थापक महाराजा उदय सिंह द्वितीय और रानी जयंता बाई के ज्येष्ठ पुत्र थे
• महाराणा प्रताप को युद्ध कला मे शाही शिक्षा प्राप्त थी, और महारत हासिल था
• महाराणा प्रताप का लक्ष्य मुगल शासन के लिए आजा़दी के लिए लड़ना
• महाराणा प्रताप अकबर को भारत का सम्राट मानने से इंकार करते थे
• 1576 मे हल्दी धाटी युद्ध हुआ , मुगल सेना ने चुपके से महाराणा प्रताप के सेना पर आक्रमण कर दिया था, उस युद्ध मे भी महाराणा प्रताप ने वीरता का परिचय दिया था, मुगल के पास 80 हज़ार की सेना थी युध्द मे , और महाराणा प्रताप के पास 20 हजा़र की सेना थी, फिर महाराणा प्रताप युद्ध मे वीरता का परिचय दिया, युद्ध के दौरान महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक ने भी वीरता और साहस का परिचय दिया, घायल होने के बावजूद महाराणा प्रताप को सुरक्षित अपने महल तक पहुँचाया और वीरगति को प्राप्त हुआ चेतक
• महाराणा प्रताप ने 1557 मे शादी किया, उनकी पहली पत्नी अजबदे थी, महाराणा प्रताप को शादी के बाद एक पुत्र भी हुआ, जिनका नाम महाराजा अमर सिंह था
• महाराणा प्रताप की मृत्यु सन 1597 मे हुई, शिकार के दौरान हादसे मे मृत्यु हुई
• महाराणा प्रताप राजपूताना इतिहास मे, शौर्य, वीरता, धैर्य, पराक्रम के लिए जाने गए